खाई में गिरते-गिरते बचा ट्रक : रेलिंग में अटककर लटका रहा, बाल-बाल बची ड्राइवर-क्लीनर की जान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बंजारी घाट के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कटनी से रायपुर जा रहा ट्रक खाई में गिरते-गिरते बची। हादसा पेंड्रा से बिलासपुर जाने वाले मार्ग पर हुआ। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की जान जाते-जाते बची।
दरसअल हादसा पेंड्रा से बिलासपुर जाने वाले मार्ग पर बंजारी मंदिर के आगे एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। इससे ट्रक खाई और सड़क के बीच रेलिंग के सहारे लटकने लगा। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की जान जाते-जाते बची। फिलहाल इस घटना की पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।
रेलिंग के सहारे ट्रक का आधा हिस्सा हवा में लटका
बताया जा रहा है कि पेंड्रा से बिलासपुर मुख्यमार्ग पर कारीआम केंदाघाट पर बंजारी मंदिर के आगे ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक खाई में गिरने वाला था, लेकिन सड़क किनारे बनाई गई सीमेंट की रेलिंग में फंस गया। ट्रक का आधा हिस्सा रेलिंग के सहारे खाई के ऊपर लटकता रहा। इस मंजर को देख लोगों की सांसे गले में अटक गई। जैसे-तैसे ट्रक को पीछे कर सड़क पर लाया गया।
अब तक करीब 27 ट्रक पलट चुके हैं
इस घटना में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद थोड़ी देर रुककर ड्राइवर और क्लीनर वाहन लेकर आगे बढ़ गए। पिछले 3 सालों में यहां अब तक करीब 27 ट्रक पलट चुके हैं और 4 बस खाई में गिर भी चुकी है। इस खाई में होने वाले हादसों में लगभग 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS