VIDEO : उफनते पुल को पार करते बह गया ट्रक, कंडक्टर ने बचाई ड्राइवर की जान

VIDEO : उफनते पुल को पार करते बह गया ट्रक, कंडक्टर ने बचाई ड्राइवर की जान
X
कन्डक्टर ने सूझ-बूझ से ड्राइवर को ट्रक से निकाल लिया और दोनों की जान बच गई। पढ़िए पूरी खबर-

सुकमा। जिले से लगे ओड़िसा के मलकानगिरी में लगातार हो रही बारिश से उफ़नती नदी अब पुल के ऊपर से बह रही है। ऐसे में बीते शनिवार आंध्रप्रदेश से ओड़िसा आ रही माल से भरी ट्रक पुल पार करते वक्त नदी के बहाव के साथ पुल से उतरकर नदी में बह गई। अच्छी बात ये रही कि कन्डक्टर ने सूझ-बूझ से ड्राइवर को ट्रक से निकाल लिया और दोनों की जान बच गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब मलकानगिरी जिले के कालीमेला ब्लॉक के कंगूरकोंडा पुल पर से ट्रक गुजर रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी भर जाने से पुल नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में ट्रक के सामने कंडक्टर चलकर ड्राइवर को रास्ता बता रहा है ट्रक पुल का 70 फीसदी हिस्सा पार भी कर चुका होता है कि अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ता है और ट्रक का पीछे का हिस्सा घूमने लगता है। इतने में कंडक्टर को ये आभास हो जाता है कि अब ट्रक पानी में समाने ही वाला है और कंडक्टर ट्रक में चढ़कर ड्राईवर को खींचता है देखते ही देखते पूरी ट्रक पानी मे समा जाता है। बताया जा रहा है जहां से ट्रक का संतुलन बिगड़ा वहां बहाव तेज था। इस हादसे में ड्राईवर की जान जा सकती थी लेकिन कंडक्टर ने सूझ-बूझ से उसकी जान बचा ली।

देखिये वीडियो:-



Tags

Next Story