ट्रक ने दर्जनभर गाड़ियों को रौंद डाला : मार्केट एरिया में मची अफरा-तफरी, पुलिस ने किया चालक को गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में एक बड़ी दुर्घटना टल गई। तेज रफ़्तार ट्रक खुर्सीपार मार्केट एरिया में घुस गया। बेकाबू ट्रक के एरिया में घुसने से अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। ट्रक रास्ते में खड़ी आधा दर्जन बाइक को रौंदता हुआ आगे गया और संकरी गली में जा कर फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम एक ट्रक तेज रफ़्तार से आ रहा था। ट्रक खुर्सीपार के रिहायशी क्षेत्र में घुस गया। वहां अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे। दरअसल ट्रक अनियंत्रित हो चूका था। फिर चालक ट्रक को श्रीराम चौक से मस्जिद रोड बीएसपी कन्या स्कूल की तरफ ले गया। लेकिन उस दिशा में सड़क किनारे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा बाइक खड़ी थी, ट्रक सबको रौंदते हुए आगे बढ़ा। इसके बाद ट्रक मस्जिद रोड के पास मोड़ पर एक संकरी गली में जाकर फंस गया। तब जाकर लोगों ने देखा कि ट्रक चालक शराब के नशे में धुत्त था। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी जप्त करके, चालक को गिरफ्तार कर लिया।
नशे में धुत्त था ट्रक चालक- प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक नशे में धुत्त था। वह ट्रक को तेज रफ्तार में ऐसे चला रहा था जैसे सामने कोई भी न हो। मार्केट एरिया में घुस गया तो यहां अफरा-तफरी मच गई। ट्रक सड़क किनारे खड़ी दर्जनों बाइक को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। एक बाइक को रौंदते हुए लगभग 20 मीटर दूर ले गया। ड्राइवर इतने नशे में था की उसे खुद होश नहीं था कि क्या हो रहा है।

ड्राइवर का लाइसेंस रद्द किया जाएगा- पुलिस
पुलिस ने कहा ड्राइवर एक बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे देता। ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने के लिए नशे में धुत्त ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर का लाइसेंस रद्द करने के लिए वह परिवहन विभाग को पत्र लिखेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS