CG News: भारी बारिश के चलते उफनते नाले में बहा ट्रक, ड्राइवर बचाया गया... देखिए वीडियो ट्रक बह जाने के बावजूद कैसे लोग ले रहे रिस्क

CG News: भारी बारिश के चलते उफनते नाले में बहा ट्रक, ड्राइवर बचाया गया... देखिए वीडियो ट्रक बह जाने के बावजूद कैसे लोग ले रहे रिस्क
X
पलारी में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान है। इसी बीच एक ट्रक कोवाडीह नाले के पूल से निचे जा गिरा, नाले में गिरते ही ट्रक बहाव में फंस कर बहने लगा। पढ़िए पूरी खबर....

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक(Palari block) में भारी बारिश होने की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। लवन खरतोरा मार्ग में एक ट्रक कोवाडीह नाले के पूल से नीचे गिर गया. यह पूरा घटनाक्रम गिधपुरी थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पलारी में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान है। इसी बीच एक ट्रक कोवाडीह नाले के पूल से निचे जा गिरा, नाले में गिरते ही ट्रक बहाव में फंस कर बहने लगा। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी गिधपुरी थाना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह ड्राइवर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। भारी बारिश की वजह से ट्रक बहकर नाले के दूसरे छोर पर चला गया है। फिलहाल इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर निकलकर सामने नहीं आ रही है।

Tags

Next Story