कास्टिंग काउच की कोशिश : स्पॉट बॉय ने कहा- फिल्म में बड़ा काम दूंगा, बदले में 'प्यार' चाहिए..., छॉलीवुड एक्ट्रेस का रियल फाइटिंग सीन, चप्पल-थप्पड़ से सरेराह जमकर कुटाई

कास्टिंग काउच की कोशिश : स्पॉट बॉय ने कहा- फिल्म में बड़ा काम दूंगा, बदले में प्यार चाहिए..., छॉलीवुड एक्ट्रेस का रियल फाइटिंग सीन, चप्पल-थप्पड़ से सरेराह जमकर कुटाई
X
छॉलीवुड गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कास्टिंग काउच को लेकर बॉलीवुड बहुत पहले से ही बदनाम है. अब इस बदमानी की जद में छॉलीवुड भी आने लगा है. छॉलीवुड में भी कास्टिंग काउच जैसा मामला सामने आया है. स्पॉट बॉय ने छॉलीवुड में काम दिलाने के बहाने एक एक्ट्रेस को परेशान करने लगा. फिल्म में बड़ा काम दिलाने का भरोसा देकर छेड़खानी करने लगा.

बिलासपुर. छॉलीवुड गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कास्टिंग काउच को लेकर बॉलीवुड बहुत पहले से ही बदनाम है. अब इस बदमानी की जद में छॉलीवुड भी आने लगा है. छॉलीवुड में भी कास्टिंग काउच जैसा मामला सामने आया है. स्पॉट बॉय ने छॉलीवुड में काम दिलाने के बहाने एक एक्ट्रेस को परेशान करने लगा. फिल्म में बड़ा काम दिलाने का भरोसा देकर छेड़खानी करने लगा.

स्पॉट बॉय की डिमांड थी कि बदले में उसे 'प्यार' चाहिए. स्पॉट बॉय को सबक सिखाने युवती ने बिलासा ताल के पास बुलाया और चप्पल-थप्पड़ से जमकर कुटाई कर दी. घटना बीते दिनों की बताई जा रही है. लेकिन मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है. बताया तो यह भी जा रहा है कि छॉलीवुड एक्ट्रेस जिसे परेशान किया जा रहा था वह डिप्टी कलेक्टर की बेटी है.

जानकारी के अनुसार तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान का युवक छत्तीसगढ़ी फिल्मों में स्पॉट बॉय का काम करता है. बताया जा रहा है कि युवक फिल्म में काम दिलाने के बहाने युवतियों से उनका मोबाइल नंबर मांग लेता है और बाद में उन्हें फोन कर परेशान करता है. कुछ दिन पहले उसने छत्तीसगढ़ी फिल्म की अभिनेत्री को फोन करना शुरू कर दिया और उससे प्यार का इजहार करने लगा.

परेशान होकर युवती ने अपनी अभिनेत्री ने सहेली को इसकी जानकारी दी. फिर दोनों ने मिलकर युवक को तीन दिन पहले कोनी क्षेत्र के बिलासा ताल के पास मिलने के बहाने बुलाया. युवक उससे मिलने पहुंचा तो दोनों युवतियां वहां पहले से इंतजार कर रही थीं. युवक के आते ही दोनों ने मिलकर उसकी चप्पल से पिटाई शुरू कर दी. सरेराह पिटाई के इस नजारे को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ भी जुट गई. उन्होंने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.



Tags

Next Story