टीएस का इस्तीफा मंजूर : पंचायत विभाग अब चौबे के पास, एक और बड़ा विभाग मिलने पर बोले-यह मेरी रुचि वाला विभाग

टीएस का इस्तीफा मंजूर : पंचायत विभाग अब चौबे के पास, एक और बड़ा विभाग मिलने पर बोले-यह मेरी रुचि वाला विभाग
X
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग उनकी रुचि का विभाग है। वे ग्राम सरपंच से लेकर जनपद और जिला पंचायत अध्यक्ष का दायित्व निभा चुके हैं। उन्होंने कहा कि, मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग रविन्द्र चौबे संभालेंगे। इस आशय का आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है।

उल्लकेखनीय है कि प्रदेश की सियासत में सनसनी फैलाते हुए पिछले सप्ताह टीएस सिंहदेव ने पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस पर विधानसभा में विपक्ष हमलावर था। विपक्ष विधानसभा में लगातार पूछ रहा था कि पंचायत एवम ग्रामीण विकास मंत्री कौन है, क्या सिंहदेव का इस्तीफा मंजूर हो गया है। इन सभी बातों पर अब विराम लग जाएगा।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मेरी रुचि वाला विभाग : चौबे

एक और बड़े विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद हरिभूमि के सहयोगी चैनल INH से चर्चा में मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग उनकी रुचि का विभाग है। वे ग्राम सरपंच से लेकर जनपद और जिला पंचायत अध्यक्ष का दायित्व निभा चुके हैं। उन्होंने कहा कि, मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। रविंद्र चौबे ने प्रदेशवासियों को आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में कहा कि, जीएसटी और अन्य मद में जो सेस की राशि है उससे हमें केंद्र से लगभग 32 हजार करोड़ रुपये मिलना शेष है। अनुपूरक बजट में भी आवास को लेकर प्रावधान किए गए हैं। पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा पत्र में लगाए गए आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि टीएस बाबा ने क्या कहा वे नहीं जानते, लेकिन जो जिम्मेदारी उन्हें अब मिली है, उसको वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।

Tags

Next Story