कुर्सी को लेकर तू-तू मैं-मैं : विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बीच कुर्सी को लेकर हुआ विवाद, पत्रकारों के सामने ही आपस में भिड़े दोनों

कुर्सी को लेकर तू-तू मैं-मैं : विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बीच कुर्सी को लेकर हुआ विवाद, पत्रकारों के सामने ही आपस में भिड़े दोनों
X
जिला कांग्रेस कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता व क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल पत्रकारों के सामने ही मंच पर आपस में भिड़ गए। पढ़िए पूरी खबर...

संजय यादव/कवर्धा। छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे ही कांग्रेसी नेताओं में गुटबाजी खुलकर सामने दिखाई दे रही है। शुक्रवार को कवर्धा जिला कांग्रेस कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता व क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल पत्रकारों के सामने ही मंच पर आपस में भिड़ गए।

विधायक ने व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

दरअसल, दोनों के बीच कुर्सी को लेकर विवाद देखा गया। विधायक ममता चंद्राकर ने व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए तो कन्हैया अग्रवाल विधायक से भिड़ गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह तीखे लहजों से दोनों एक-दूसरे को उंगली दिखाकर बात कर रहे हैं। कन्हैया अग्रवाल मंत्री मोहम्मद अकबर के करीबी नेता के तौर पर माने जाते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि मंत्री और विधायक की गुटबाजी अब सामने आ गई है। देखिए वीडियो-

मंत्री के आते ही मामला...

कांग्रेस कमेटी के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे और सभी मंत्री मो. अकबर का इंतजार कर रहे थे। हालांकि मोहम्मद अकबर के आते ही मामला शांत हो गया। लेकिन इस विवाद को राजनीतिक चस्मा से देखा जाए तो पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और मंत्री मो. अकबर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Tags

Next Story