खैरागढ़ विश्वविद्यालय में तुलसी जयंती का किया आयोजन ,छात्र- छात्राओं ने लिया भाग

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय (Indira Kala Sangeet University) में हिन्दी विभाग में तुलसी जयंती समारोह (Tulsi Jayanti celebration)और दोहा-चौपाई गायन प्रतियोगिता आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संकायाध्यक्ष प्रो.डॉ. काशी नाथ तिवारी, विभागाध्यक्ष प्रो. राजन यादव, प्रो. मृदुला शुक्ल, डॉ. देवमाईत मिंज और निर्णायक मण्डल ने दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने दोहा-चौपाई गायन प्रतियोगिता में जमकर हिस्सा लिया।
इस मौके पर प्रो.शुक्ल ने गीतावती पर चर्चा की। वही डॉ. पूर्णिमा केलकर ने तुलसी के महिमाशाली व्यक्त्वि कृतित्व का व्याख्यान किया। प्रो. राजन यादव ने तुलसी के समकालीन परिवेश और वर्तमान में तुलसी साहित्य की प्रासंगिता पर सोदाहरण के बारे में बताया द्वितीय चरण में तुलसीदास रचित ग्रंथों के केवल चौपाई और दोहा छन्दों पर गायन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें वीरमति कैवर्त ने प्रथम, दीपक जांगड़े ने द्वितीय और मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रीतिराज, प्रवीण कुमार और साक्षी ने सान्तवना पुरस्कार प्राप्त किया।
ये लोग थे शामिल
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर, कुलसचिव प्रो. डॉ. आईडी तिवारी और कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवमाईत मिंज, सविता वैष्णव निर्णायक मण्डल के रूप में प्रो. मृदुला शुक्ल, श्री कृष्ण चन्द्र केहरी और विवेक कुमार, सिमीरचन्द्र साहू, दौलत गढ़वाले, अजय साहू, सागर, हेमा वर्मा, संगम मिश्रा, कुलेश्वरी प्रीति राज, शोधार्थी देवराज, सरिता पटेल, सविता वैष्णव, ज्ञानेश्वरी रौतिया, लोभान वर्मा,एम.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS