CG Politics : जगदलपुर से नहीं लड़ेगें टीव्ही रवि चुनाव... मान-मनौव्वल के बाद बदला निर्णय, समर्थकों को मनाकर जतिन जायसवाल को दिया समर्थन

CG Politics : जगदलपुर से नहीं लड़ेगें टीव्ही रवि चुनाव... मान-मनौव्वल के बाद बदला निर्णय, समर्थकों को मनाकर जतिन जायसवाल को दिया समर्थन
X
आवास पर आयोजित कार्यक्रम में टीव्ही रवि ने कहा कि, सबके कहने पर वे नाम वापस ले रहे हैं और कांग्रेस की सरकार बनने पर उन सभी पंचायत का काम होगा जहां उनके समर्थक रहते हैं। क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर काम करेंगे। पढ़िए पूरी खबर...

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में कांग्रेसी नेता टीव्ही रवि अब जतिन जायसवाल को अपना समर्थन दे दिया है। टीव्ही रवि(TV Ravi) ने घोषणा कि, वे अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, टीव्ही रवि ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। जतिन जायसवाल(Ravi Jatin Jaiswal) को समर्थन देते हुए उन्होंने अपना नाम वापस लेने की बात कही है।

टीव्ही रवि चुनावी मैदान से पीछे हटने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे, पहले तो समर्थक इस बात पर अड़े रहे कि, टीव्ही रवि को निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहिए। बड़े नेताओं की समझाइश के बाद यह निर्णय लिया कि, टीव्ही रवि को इस चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देना चाहिए, क्योंकि लंबे वक्त से रवि कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे है ऐसे में कांग्रेस की सरकार आती है तो निश्चित ही टीव्ही रवि के मार्गदर्शन में इलाके का विकास होगा इसी सोच के साथ समर्थकों ने टीव्ही रवि को समझाते हुए चुनाव लड़ने का निर्णय बदलने समझाइश दी।

सरकार बनते ही क्षेत्र का विकास करेंगे-प्रत्याशी जतिन जायसवाल

आवास पर आयोजित कार्यक्रम में टीव्ही रवि ने कहा कि, सबके कहने पर वे नाम वापस ले रहे हैं और कांग्रेस की सरकार बनने पर उन सभी पंचायत का काम होगा जहां उनके समर्थक रहते हैं। क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर काम करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल और जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जगदलपुर सीट से कांग्रेस विजयी होती है तो निश्चित तौर पर सभी कार्य पूरे होंगे जो जनता चाहती है। कोई भी काम नहीं रूकेगा, हम यह विश्वास दिलाते हैं कि सरकार बनते ही प्रत्येक गांव के जो लोग टीव्ही रवि के समर्थक हैं उन सभी गांव में जरूरी मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य विकास कार्य जरूर होंगे। टीव्ही रवि के नेतृत्व में ही जगदलपुर की सीट हम जीत रहे हैं। बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल को यह आस्वस्थ किया कि जगदलपुर विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी जीत रही है।


Tags

Next Story