उदयपुर के कन्हैया जैसी धमकी कुम्हारी के युवक को देने वाले दो गिरफ्तार, रायपुर के गोलबाजार क्षेत्र से पकड़े गए, इनमें एक युवती भी शामिल

उदयपुर के कन्हैया जैसी धमकी कुम्हारी के युवक को देने वाले दो गिरफ्तार, रायपुर के गोलबाजार क्षेत्र से पकड़े गए, इनमें एक युवती भी शामिल
X
उसे दो नंबरों से मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी गई। हत्या की धमकी से भयभीत युवक ने इसकी सूचना कुम्हारी थाने में दी। फिर क्या हुआ पढ़िए...

भिलाई। उदयपुर हत्याकांड को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। उदयपुर के टेलर की तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के कैलाश विहार नगर में रहने वाले एक युवक को जान से मारने की धमकी देने वाले एक युवक और एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुम्हारी के कैलाश निवासी युवक ने 12 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नूपुर शर्मा के पक्ष में एक मैसेज पोस्ट किया था, जिसके बाद उसे दो नंबरों से मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी गई। हत्या की धमकी से भयभीत युवक ने इसकी सूचना कुम्हारी थाने में दी। युवक की शिकायत के आधार पुलिस ने आरोपी कासिफ उर्फ कुणाल सेंड्रे को गोलबाजार रायपुर और रितिका भारती नामक युवती को गोलबाजार रायपुर से गिरफ्तार किया है। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक दो लोगों ने प्रार्थी को मोबाइल से मैसेज करके धमकी दी कि तुम नूपुर शर्मा का समर्थन कर रहे हो तुम्हें हम जान से मार देंगे। तब प्रार्थी ने कुम्हारी थाने में आकर इसकी एफआईआर करवाई थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं।




Tags

Next Story