शहद खाने पानी की टंकी पर चढ़े दो भालू: मधुमक्खी के छत्ते को पहुंचाया नुकसान, लोगों ने बनाया वीडियो...

रायपुर। पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ कर दो भालुओं के शहद खाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है दो भालू पानी की ऊंची टंकी पर सीढ़ियों के सहारे चढ़कर उसमें लगे मधुमक्खी के छत्तों को तोड़कर उसमें से शहद निकालकर खाने लगे। इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे कोरिया तो कुछ ने कांकेर के RES कॉलोनी का बताया। वहीं कुछ लोगों ने इसे झारखंड का बताया।
मिली जानकारी के अनुसार, भालू रिहायशी इलाके में कहां से आए उन्हें पता नहीं है। मधुमक्खी के छत्ते को देख भालू सीढियों से पानी की ऊंची टंकी पर चढ़कर छत्ते को तोड़ कर शहद खाने लगे। इसी समय मधुमक्खियों को तेजी से इधर-उधर मंडराते देख लोग अपने बच्चों के ले कर घरों के भीतर चले गए। कुछ लोग इस घटना का वीडियो भी बनाने लगे।
3 साल पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना
बीते दिनों भी कांकेर के झुनियापारा में एक भालू ग्रामीण खेमराज पटेल के घर में लगा ताला तोड़ कर भीतर चला गया था। घर की रसोई में रखी शहद और घी चट कर गया। शहद भालुओं को बहुत प्रिय होता है लेकिन कई बार इसके लिए उन्हें जान तक जोखिम में डालनी पडती है। एक ऐसा ही हादसा 3 साल पूर्व बीजापुर जिले में घटित हुआ था। जब भैरमगढ़ वन सीमा में शहद खाने के लिए एक भालू पेड़ पर चढ़ गया था और ऊपर पहुंच कर हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से उसकी मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS