दो भालुओं ने युवक को नोचा : जंगल के रास्ते ससुराल से लौट रहा था युवक, अचानक भालू आए और बोल दिया हमला...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दो भालुओं ने देर शाम एक युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान भालुओं ने युवक के पैर और हाथ से मांस नोच लिया। आसपास के ग्रामीणों ने देखा और किसी तरह से भालुओं को वहां से भगाया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई परिजन वह पहुंचे और युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया
मिली जानकारी के अनुसार, जगजीवन पटेल रजगामार गांव का निवासी हैं और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह मंगलवार को ससुराल गया था इसके बाद देर शाम वह से वापस लौट रहा था। वह छुईढोंढा के जंगल के पास पहुंचा था। इस बीच रास्ते में दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। इस पर जगजीवन ने शोर मचाया। तब आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से भालुओं को वहां से भगाया गया । मगर तब तक भालू ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद युवक को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
वन विभाग की टीम ने युवक के परिवार की आर्थिक मदद
दरसअल,परिजनों ने बताया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। और यही वजह है कि वह जंगल की ओर से शाम के वक्त आ रहा था। वन विभाग की टीम ने युवक के परिवार की आर्थिक मदद की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS