CG News : दो बाइक आपस में टकराए, एक की मौत...युवती समेत तीन घायलों को पूर्व मंत्री राजवाड़े ने पहुंचाया अस्पताल

CG News : दो बाइक आपस में टकराए, एक की मौत...युवती समेत तीन घायलों को पूर्व मंत्री राजवाड़े ने पहुंचाया अस्पताल
X
नेशनल हाईवे 43 में बुधवार की शाम को दो बाइक्स की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई, वहीं एक युवती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए...पढ़े पूरी खबर

रविकांत सिंह राजपूत/कोरिया- छत्तीसगढ़ के कोरिया स्थित नेशनल हाईवे 43 में बुधवार की शाम को दो बाइक्स की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई, वहीं एक युवती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास सरडी घाट पर देर शाम यह दुखद हादसा हुआ। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और अपने वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

इलाज के दौरान एक की मौत...

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, बाकी युवती समेत तीन घायलों का इलाज जारी है। जिसमें से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सिर में चोट आने के कारण कान से लगातार खून निकल रहा है। चिकित्सकों ने ब्रेन हेमरेज की संभावना जताई है।


Tags

Next Story