दो कांग्रेस नेता भिड़े, एक-दूसरे के खिलाफ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

दो कांग्रेस नेता भिड़े, एक-दूसरे के खिलाफ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
X
फ्लैक्स विवाद में कांग्रेस नेताओं के दो गुटों में आपस में मारपीट का मामला और गहरा गया है। पूर्व में वैभव शुक्ला ने जिन लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश तथा बलवा की आजाद चौक थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रायपुर। फ्लैक्स विवाद में कांग्रेस नेताओं के दो गुटों में आपस में मारपीट का मामला और गहरा गया है। पूर्व में वैभव शुक्ला ने जिन लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश तथा बलवा की आजाद चौक थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन लोगों ने अब वैभव शुक्ला तथा उसके साथियों के खिलाफ दुकान में जबरन घुसकर मारपीट तथा तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक आशीष द्विवेदी की शिकायत पर वैभव शुक्ला, भावेश बघेल, हिमांशु जैन, मितेन तथा अन्य दो के खिलाफ मारपीट, बलवा, दुकान में जबरन घुसने एवं तोड़फोड़ करने के आरोप में धारा 147,148, 506 बी 323 तथा 427 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आशीष ने पुलिस को बताया कि 21 दिसंबर को उसके चचेरे भाई सुमित की आजाद चौक स्थित दुकान में वैभव तथा उसके साथियों ने जबरन घुसकर मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की है। आशीष के अनुसार उसके भाई ने बकाया रकम देने उन्हें कॉल किया था। इसी बात से नाराज होकर वैभव तथा उसके साथियों ने मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ भी की।

Tags

Next Story