शिवनाथ में डूबे दो दोस्त : नदी में नहाने गए थे इंजीनियरिंग के दो छात्र, नहाते-नहाते गहराई में पहुंच गए, फिर लौट नहीं पाए

शिवनाथ में डूबे दो दोस्त : नदी में नहाने गए थे इंजीनियरिंग के दो छात्र, नहाते-नहाते गहराई में पहुंच गए, फिर लौट नहीं पाए
X
शिवनाथ नदी में डूबने से दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों दोस्त महमरा एनीकेट घूमने और नहाने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच नदी की गहराई में जाने की वजह से दोनों की मौत हो गई।...पढ़े पूरी खबर

आनंद ओझा/दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी में डूबने से दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों दोस्त महमरा एनीकेट घूमने और नहाने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच नदी की गहराई में जाने की वजह से दोनों की मौत हो गई। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस को घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय मछुवारों की मदद से दोनों के शव को नदी में बाहर निकाला गया। जिसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है। मृतक हर्षित भारशंकर शांति नगर के सुपेला का रहने वाला है और उसका दोस्त सुनील साहू महासमुंद का रहने वाला है। यह पूरी घटना अंजोरा चौकी क्षेत्र के महमरा एनीकेट की है। बता दें, 4 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों मृतक छात्रों के शव को निकाला गया। मरने वालों में हर्षित सुपेला और सुनील साहू महासमुंद के मूल निवासी थे।


Tags

Next Story