उफनती शिवनाथ में नहाने कूदे दो दोस्त : एक की बची जान, दूसरा लापता... गोताखोर की टीम ने 2 दिनों से शिवनाथ नदी पर छेडा ऑपरेशन

उफनती शिवनाथ में नहाने कूदे दो दोस्त : एक की बची जान, दूसरा लापता... गोताखोर की टीम ने 2 दिनों से शिवनाथ नदी पर छेडा ऑपरेशन
X
शिवनाथ नदी के ऊफनते बहाव के बीच नहाने गए दो युवकों ने नहाने के लिए नदी में छलांग लगाई। तेज बहाव में जैसे-तैसे जिंदगी और मौत से लड़ते हुए एक युवक तो बच गया परंतु दूसरा लापता है। .. क्या है मामला ... पढ़िए पूरी खबर...

एनिश पुरी गोस्वामी-अंबागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव जिले के अंबागढ़ चौकी में दो युवकों ने नदी में छलांग लगाई। इनमें से एक युवक बच गया वहीं दूसरा लापता बताया जा रहा है। जिसकी तलाश जारी अभी जारी है। मामला अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंबागढ़ चौकी नगर में स्थित शिवनाथ नदी के ऊफनते बहाव के बीच नहाने गए दो युवकों ने नदी में छलांग लगा दी। तेज बहाव में जैसे-तैसे जिंदगी और मौत से लड़ते हुए एक युवक तो बच गया परंतु दूसरा लापता है। इसकी तलाश के लिए राजनांदगांव नगर सैनिक गोताखोर की टीम और अंबागढ़ चौकी पुलिस बल 2 दिनों से शिवनाथ नदी पर ऑपरेशन छेड़ा हुआ है।


दूसरा युवक नदी की गहराइयों में लापता

बुधवार सुबह 11 बजे के लगभग अंबागढ़ चौकी नगर का करण यादव पिता चतुर यादव 18 वर्ष और 17 वर्ष नाबालिग दोस्त शिवनाथ नदी की उफनती धार में नहाने के नाम पर छलांग लगा दिए। इसके बाद तेज बहाव में जिंदगी और मौत से लड़ते हुए किसी तरह नाबालिक शिवनाथ पुल के किनारे पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ करण यादव शिवनाथ नदी के गहराइयों में लापता हो गया है। इधर नदी में लापता युवक के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है। इसमें राजनांदगांव गोताखोरों के साथ-साथ अंबागढ़ चौकी पुलिस की टीम दो दिनो से शिवनाथ नदी गहराई में लापता युवक की तलाश में ऑपरेशन चलाए हुए हैं। मोगरा बांध के गेट को भी 2 दिनों से बंद कर दिया गया है।

Tags

Next Story