छत्तीसगढ़ : डीजे के साउंड को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, फाड़ी पुलिस की वर्दी, सात आरोपी हिरासत में

छत्तीसगढ़ : डीजे के साउंड को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, फाड़ी पुलिस की वर्दी, सात आरोपी हिरासत में
X
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बीती रात डीजे की आवाज को लेकर दो गुटों में जमकर भिडंत हो गई। मौके पर पहुंच पुलिस की वर्दी तक फाड़ दी गई। पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर-

अम्बिकापुर। सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में देर रात जोर–जोर से डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की यह घटना दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम महुआटिकरा की है। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने के बावजूद भी वहां तनातनी और झूमाझटकी का माहौल था। ऐसे में पुलिस भी बीच-बचाव और मामले को शांत करने के लिए हस्तक्षेप करना शुरू किया, लेकिन तब भी मारपीट में मशगूल भीड़ नियंत्रित नहीं हुई। झड़प में पुलिस की वर्दी फट गई।

पुलिस सूत्रों से घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि बीती रात अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र के महुआटिकरा गांव में किसी आयोजन के मौके पर डीजे बज रहा था। डीजे की धून पर कई झूम रहे थे। उन्हीं में से कुछ लोगों के बीच डीजे की आवाज को लेकर विवाद शुरू हो गया। यह विवाद इस कदर बढ़ा कि मारपीट तक जा पहुंचा। काफी देर तक हुल्लड़बाजी और झूमाझटकी के बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची भी, लेकिन मारपीट में शामिल लोग शांत नहीं हुए। पुलिस के हस्तक्षेप के दौरान पुलिस की वर्दी भी फाड़ दी गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद 8 लोगों को आरोपी बनाकर उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, जिसमें से 7 को हिरासत में लिया गया है, वहीं 1 आरोपी के फरार होने की खबर है। देखिए वीडियो-

Tags

Next Story