दो अपहृत रिहा : नक्सलियों ने किया था 4 लोगों का अपहरण, दो को किया रिहा.. लेकिन रिहाई के बाद भी नहीं पहुंचे अपने घर... परिजनों की चिंता बढ़ी

दो अपहृत रिहा : नक्सलियों ने किया था 4 लोगों का अपहरण, दो को किया रिहा.. लेकिन रिहाई के बाद भी नहीं पहुंचे अपने घर... परिजनों की चिंता बढ़ी
X
अपहरण किए गए दो लोगों को नक्सालियों ने रिहा किया, लेकिन अभी तक वे घर नहीं पहुंचे। घरवालों का रो-रो कर बुरा है हाल...पढ़िए ये खबर ...

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सब इंजीनियर समेत 4 लोगों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। बताया जा रहा है कि उनमें से दो लोगों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है।

दरअसल सब इंजीनियर और उनके साथी निर्माणाधीन सड़क का जायजा लेने बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित गोरना इलाके में गए हुए थे। वहां पर नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया। जिसके बाद से परिजनों ने मीडिया की मदद से नक्सलियों से अपील की थी कि उन सभी को सुरक्षित रिहा कर दिया जाए। आज उन 4 लोगों में से 2 लोगों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया। लेकिन वे अभी तक अपने गांव नहीं पहुंचे हैं। इससे परिवार वाले बहुत परेशान हैं। रो-रो कर उनका बुरा हाल हो गया है।

Tags

Next Story