दो लाख वैक्सीन की खेप आएगी आज, सप्ताहभर बेरोकटोक चलेगा अभियान

रायपुर. प्रदेश में 18 से 44 साल आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के लिए अभियान सप्ताहभर तक बिना दिक्कत के संचालित होगा। अभियान की निरंतरता के लिए शनिवार को दो लाख कोविशील्ड की खुराक रायपुर पहुंचेगी। वर्तमान में राज्य सरकार के पास इस अभियान के लिए केवल चार दिन की खुराक बाकी थी। अब नई खेप आने से कुछ राहत मिलेगी। वर्तमान में 18 प्लस आयुवर्ग के 40 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, मगर वैक्सीन की कमी के कारण लगातार तीन-चार दिन तक चलने के बाद इस अभियान में ब्रेक लगने की आशंका बढ़ जाती है।
शुक्रवार की सुबह 1.25 लाख 970 वैक्सीन के साथ टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। इस दौरान वैक्सीन के कोटे को लेकर चिंता बढ़ने लगी थी, क्योंकि शेष बाकी वैक्सीन के जरिए अगले चार दिन तक इस अभियान को पूरा किया जा सकता है। इसी बीच दो लाख कोविशील्ड की नई खेप शनिवार को रायपुर पहुंचने की जानकारी मिली है, जो थोड़ी राहत दे रही है। वर्तमान में सीरम इंस्टिट्यूट के माध्यम से तीन खेप में कोविशील्ड रायपुर पहुंच चुकी है, मगर भारत बायोटेक ने को-वैक्सीन की एक ही खेप छत्तीसगढ को सप्लाई की है। इसकी वजह से राज्य सरकार के वैक्सीनेशन में कोविशील्ड का उपयोग किया जा रहा है और को-वैक्सीन को कुछ समय पहले बंद कर दिया गया है।
चार केंद्रों में करा रहे रजिस्ट्रेशन
वर्तमान में राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए सीजी टीका एप की सुविधा दी है। एक व्यक्ति चार-चार स्थानों पर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहा है। एक स्थान पर वैक्सीन लगने के बाद तीन टीका केंद्रों में वह अनुपस्थित हो जाता है। इसी तरह वर्तमान में कुछ स्थानों पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई थी, जिनका एप में पंजीयन नहीं हो पाया है।
कोवैक्सीन की दूसरी खुराक
वर्तमान में 45 साल से अधिक आयुवर्ग के लिए भी कोवैक्सीन का उपयोग केवल मेडिकल काॅलेज रायपुर में दूसरी खुराक के लिए किया जा रहा है। शेष सभी टीका केंद्रों में इस आयुवर्ग को कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई जा रही है। पिछले दिनों बड़ी संख्या में वैक्सीन एयरपोर्ट पहुंची थी, जिसमें कोवैक्सीन के कुल डोज केवल 75000 थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS