दो मिनट की देर और सालभर की मेहनत पर फेरा पानी : बिलासपुर में महर्षि विद्या मंदिर की हठधर्मिता ने दो छात्राओं को बोर्ड परीक्षा से किया वंचित

दो मिनट की देर और सालभर की मेहनत पर फेरा पानी : बिलासपुर में महर्षि विद्या मंदिर की हठधर्मिता ने दो छात्राओं को बोर्ड परीक्षा से किया वंचित
X
मंगला स्थित महर्षि स्कूल में CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा हो रही है। इसी दौरान दो परीक्षार्थी शनिवार को परीक्षा केंद्र पहुंचने में दो मिनट लेट हो गए। इस पर प्रबंधन ने उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक स्कूल में CBSE बोर्ड 12वीं कक्षा की दो परीक्षार्थी सिर्फ दो मिनट लेट स्कूल सेंटर पहुंचे तो वे परीक्षा से वंचित हो गए। छात्राएं और उनकी मां परीक्षा में शामिल करने गुहार लगाती रही पर प्रबंधन ने उनकी एक ना सुनी। मामला जिले के मंगला स्थित महर्षि स्कूल का है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगला स्थित महर्षि स्कूल में CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा हो रही है। इसी दौरान दो परीक्षार्थी शनिवार को परीक्षा केंद्र पहुंचने में दो मिनट लेट हो गए। यानी सुबह 10 बजे परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा हॉल में सुबह 10 बजे तक पहुंचने का समय निर्धारित था लेकिन छात्राएं सुबह 10:02 बजे दो मिनट लेट पहुंची। इस पर प्रबंधन ने उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया। इस पर बेटियों को परीक्षा में शामिल करने के लिए मां चीख-चीख कर भीख मांगती रही पर प्रबंधन ने छात्राओं और मां की एक ना सुनी। इसके बाद पीड़ित परिवार परीक्षा से वंचित करने और परिजनों से बदसलूकी करने की शिकायत लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story