17 हीरों के साथ दो लोग पकड़ाए, UP से लाकर CG में बेचने की फ़िराक में थे

17 हीरों के साथ दो लोग पकड़ाए, UP से लाकर CG में बेचने की फ़िराक में थे
X
आरोपी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरपुर से चोरी के हीरे को खपाने के लिए बिलासपुर में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। पुलिस ने चोरी का हीरा बेचने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों यूपी से हीरा चोरी कर छत्तीसगढ़ में बेचने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों से 17 नग हीरे बरामद किए गए हैं।

पुलिस को सिविल लाइन थाना इलाके के मंदिर चौक के आस-पास कुछ लोगों के चोरी के हीरा बेचने के फिराक में घूमने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की गई। लेकिन दोनों आरोपी कोई ठोस जवाब नहीं दे सके, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरपुर से चोरी के हीरे को खपाने के लिए बिलासपुर में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने कस्तूरबा नगर निवासी गणेश कुमार सारथी व जांजगीर-चाम्पा निवासी प्रवीण राय को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आगे की विवेचना में जुटी पुलिस

Tags

Next Story