समारोह में हंगामा : ध्वजारोहण के लिए भिड़े दो नेता, नौबत हाथापाई तक पहुंची... शराबी शिक्षक ने दिखाई हेकड़ी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गणतंत्र दिवस पर कई जगह बवाल हो गया। एक स्कूल में झंडा फहराने को लेकर दो जनप्रतिनिधि आपस में भिड़ गए। दोनों स्टूडेंट्स के सामने ही एक-दूसरे को अपशब्द कहते हुए हाथापाई शुरू कर दी। वहीं एक स्कूल में शिक्षक शराब के नशे में विद्यालय पहुंच गया। यहां नशेबाज टीचर को देखकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद ग्राम सभा की बैठक बुलाकर शिक्षकों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। इस पर नशेबाज टीचर ने कहा कि आप लोगों को जो करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं होगा। मामला रतनपुर क्षेत्र के जुनवानी स्कूल मोहदा का है।

झंडा फहराने को लेकर विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम नवागांव मोहदा में गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों और टीचर ने प्रभात फेरी निकाली। इसके बाद सभी स्कूल पहुंचे। इस अवसर पर शाला विकास समिति के पदाधिकारियों के साथ ही गांव के जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। यह पहले से तय था कि स्कूल में शाला विकास समिति के अध्यक्ष ही ध्वजारोहण करेंगे। लेकिन गांव के सरपंच और समर्थक भी समारोह में पहुंचे और उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया। स्कूल में झंडा फहराने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान गांव के स्थानीय नेता संतोष साहू और महावीर साहू विवाद करने लगे। दोनों झंडा फहराने के लिए एक-दूसरे को अपशब्द कहने लगे और हाथापाई करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें शांत कराया फिर गांव के सरपंच से झंडा फहरवाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS