50 लाख के 440 नग हीरे के साथ धरे गए दो तस्कर

गरियाबंद/फिंगेश्वर. जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। गरियाबंद पुलिस ने जिले में लगातार अभियान चलाकर हीरा तस्करों, अवैध शराब बिक्री, गांजा विक्रेता एवं जुआ-सट्टेबाजो पर नकेल कसी है। गरियाबंद जिले में पहली बार 440 नग हीरा कीमती लगभग 50 लाख रुपए के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार की गई है। पूर्व में 07 प्रकरणों में 672 नग हीरा जब्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति बहुमुल्य हीरा अपने पास रखकर सफेद रंग की होण्डा एक्टिवा में छुरा-फिंगेश्वर मार्ग होते हुए रायपुर की ओर जा रहे है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी फिंगेश्वर के नेतृत्व में टीम गठित कर नाकाबंदी पाइन्ट लगाने निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी फिंगेश्वर उपनिरीक्षक भूषण चन्द्राकर द्वारा बोरिद चौक के पास नाकाबंदी पाईन्ट लगाया गया और छुरा की तरफ से आने वाली वाहनों को सघनता से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान होण्डा एक्टिवा में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गये और भागने लगे। जिसे सजगता से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुभाष मंडल 43 वर्ष निवासी टिकरापारा रायपुर एवं उज्ज्वल चंद्राकर 30 वर्ष निवासी दलदल सिवनी मोवा रायपुर बताया है।
तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
गरियाबंद जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने बताया कि जिले में तस्करों के खिलाफ अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पूर्व में भी माइनिंग एक्ट, वन्यप्राणी अधिनियम, नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत लगातार कार्रवाई की गई है।
वाहन और माेबाइल जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से 440 नग हीरा, एक्टिवा वाहन एवं दो नग मोबाइल जब्त किए है। आरोपियों से पूछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना फिंगेश्वर ने धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS