बिलासपुर में दो सुसाइड : किसान ने खेत में, तो एसडीएम के बाबू ने कमरे में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में पटवारी पर आरोप

बिलासपुर/रायगढ़। पटवारी की प्रताड़ना (Touture) से तंग आकर किसान ने मौत को गले लगाया है। सुसाइड नोट (Suicidal Note) के मुताबिक, जमीन की पर्ची बनाने के एवज में पटवारी (Patwari) किसान से पटवारी 5000 रुपए (Bribe) मांग रहा था। मृतक किसान छोटू राम कैवर्त्य (Chhotu Ram Kaiwartya) जमीन बिक्री के लिए पिछले 6 महीने से पटवारी का चक्कर काट रहा था। इसके बावजूद उसे पर्ची नहीं मिली, तो जमीन रजिस्ट्री (Land Registration) भी नहीं हुई, जिसके कारण किसान ने आत्महत्या कर ली। यह घटना तख़तपुर (Takhatpur) थाना क्षेत्र के ग्राम राजाकापा (बहुरताखार) है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी मिली है कि जिस पटवारी पर सुसाइड नोट में आरोप लगाया गया है, वह इस घटना के बाद से फरार है।
दूसरी घटना रायगढ़ जिले के सांरगढ़ (Sarangarh) की है। जानकारी मिली है कि सारंगढ एसडीएम कार्यालय (SDM Office) में पदस्थ लिपिक सुशील साहू (Clerck Sushil Sahu) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 8 मार्च से वह ड्यूटी में नही कर रहा था। कल देर रात बाबू के क्वार्टर से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस (Police) को सूचना दी। तब जाकर मामले की जानकारी पुलिस को हुई। बताया जा रहा है कि लिपिक अपनी निजी जिंदगी से परेशान था। सारंगढ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS