चिल्फी घाटी में दो ट्रक खराब : 20 किलोमीटर तक लंबा जाम, राहगीर और यात्री परेशान

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग पर चिल्फी घाटी में दो ट्रक खराब हो जाने के चलते 20 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटाने में लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 30 चिल्फ़ी घाट में नागमोड़ी के पास दो ट्रक के खराब हो जाने से लगभग 20 किमी तक जाम लगा हुआ है। रास्ते में फंसे ट्रक चालक ने बताया कि, शनिवार शाम से जाम में फंसे हुए हैं। यहां आए दिन इस तरह का जाम लगता रहता है। सड़क जाम की वजह से यात्री बस सवार और ट्रक चालक काफी परेशान हैं। बीच सड़क पर पहले तो खाने-पीने की चीजों की किल्लत और ऊपर से लगातार हो रही बारिश ने फंसे हुए लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS