दो ट्रक आपस में टकराए : दोनों के चालक सुरक्षित, ग्रामीणों की गैरजिम्मेदारी से हुआ हादसा

दो ट्रक आपस में टकराए : दोनों के चालक सुरक्षित, ग्रामीणों की गैरजिम्मेदारी से हुआ हादसा
X
शांतिपारा बतौली मुख्य मार्ग पर दो ट्रकों के टकराने से हुआ बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से रखे घर निर्माण की सामग्री से आवाजाही में हो रही थी कठिनाई। पढ़िए पूरी खबर...

आशीष कुमार गुप्ता-सेदम- सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर कश्यप ऑटो डील के सामने शांतिपारा बतौली मुख्य मार्ग पर दो ट्रकों के टकराने से बड़ा हादसा हो गया। जिससे मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित हो गयी थी, जिसे बतौली पुलिस ने क्लियर करवाया। गनीमत रही कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

सोमवार सुबह 7.30 बजे तेज़ रफ़्तार ट्रक क्रमांक सीजी 15 1335 सूरजपुर से गेहूं लोड कर सीतापुर के प्रतापगढ़ जा रहा था। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर शांतिपारा के मुख्य मार्ग में सामने से आ रही कोयला लोड ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हुई। जिससे कोयला लोड ट्रक शांतिपारा के सड़क किनारे स्थित रोहित लकड़ा के घर में जा घुसा। इस भयंकर टक्कर से दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों के सहयोग से ड्राइवर को निकाला गया। अच्छी खबर यह है कि दोनों चालक सुरक्षित हैं।

ग्रामीणों की गैरजिम्मेदारी से हुआ हादसा

गेहूं लोड तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर भुनेश्वर, पिता भगवान राम के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे गिट्टी रखे रहने से वह गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और यह हादसा हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 शांतिपारा कश्यप ऑटो डील के सामने मुख्य मार्ग में एक हाईबा गिट्टी मुख्य मार्ग के किनारे असुरक्षित ढंग से रखा हुआ है। जिससे आवाजाही में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बारी ये सड़क दुर्घटना का कारण भी बना है। ग्रामीण जन सड़क किनारे घर निर्माण की सामग्री गैरजिम्मेदारी के साथ रख देते हैं और दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।



Tags

Next Story