कुत्ते को बाइक से बांध घसीट रहे थे दो युवक: लोगों ने रोका तो कहा- मर गया है इसलिए लेजा रहे, इधर तड़प-तड़पकर कुत्ते ने तोड़ा दम, देखिए वीडियो...

कुत्ते को बाइक से बांध घसीट रहे थे दो युवक: लोगों ने रोका तो कहा- मर गया है इसलिए लेजा रहे, इधर तड़प-तड़पकर कुत्ते ने तोड़ा दम, देखिए वीडियो...
X
दो युवक बाइक से कुत्ते को बांध कर घसीट रहे थे। जब लोगों ने दोनों युवकों को रोका और आपत्ति जताई तो बाइक सवार दोनों बहस करने लगे। फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर...

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां दो युवक बाइक से कुत्ते को बांध कर घसीट रहे थे। जब लोगों ने दोनों युवकों को रोका और आपत्ति जताई तो बाइक सवार दोनों बहस करने लगे। मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वहीं क्रूरता का शिकार हुए कुत्ते ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने जब दोनों युवकों को रोका तो बाइक सवारों ने कहा कि ये कुत्ता मर गया है, इसलिए इसे लेजा रहे हैं, जबकि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ते की सांसे चल रही है। इतने में एक युवक ने कहा, यह मर रहा है तो क्या गोद में लेकर जाए?। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने NGO PFA (People For Animals) को कॉल कर घटना की जानकारी दी तो युवक मौके से बाइक लेकर फरार हो गए। PFA दुर्ग-भिलाई की टीम के ने मामले में सेक्टर- 6 पुलिस थाने में लिखित शिकायत दे दी हैं। साथ ही PFA लोगों की सहायता से इन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने वाला हैं।


देखिए वीडियो-


Tags

Next Story