सड़क हादसे में दो युवकों की मौत : दो बाइक आपस में भिड़ी, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल...

आशीष कुमार गुप्ता/बतौली/सेदम- छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भीषण सड़क हादसे ने दो बाइक सवार युवकों की जान ले ली। दो बाइक सवारों के आमने-सामने भिड़ंत की वजह से दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री सड़क बालमपुर कोल डिपो के पास यह हादसा हुआ है। 20 साल का शैलेश और 35 साल के संजय की सड़क हादसे में मौत हो गई। शैलेश अपने मामला को बालमपुर छोड़कर मंगारी की तरफ आ रहा था। इसी बीच सामने से बालमपुर बस्ती से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों युवकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कर पीएम कराने के लिए सीतापुर भेज दिया। इधर हादसा में दोनो युवकों की मौत होने पर परिजनों सहित गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि, शैलेश अपने मामा के यहां मंगारी में रहता था। जो बतौली वेलकोटा का रहने वाला था। दरअसल, मृतक शैलेश परिवार का एकलौता लड़का था। जबकि दूसरा मृतक युवक संजय ग्राम कपाटबहरी टुकुपानी बादी का रहने वाला है। जो काम के सिलसिले में बालमपुर जा रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS