उदयपुर हत्या कांड : सुकमा में यूथ हिंदू संगठन ने पुतला जला किया विरोध, कैंडल मार्च निकालकर कन्हैयालाल को दी श्रद्धांजलि...

सुकमा। राजस्थान के उदयपुर में हुई निर्मम हत्या के विरोध में सुकमा जिले के दोरनापाल में यूथ हिंदू संगठन के द्वारा कन्हैया लाल के हत्यारों का पुतला जलाया गया। इसके साथ ही कैंडल मार्च निकालकर कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस घटना की हिंदू समाज ने निंदा की है और आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। इसके अलावा सुकमा जिले में एक दिवसीय बंद का आह्वान किया गया है जिसका व्यापारी संगठन ने समर्थन किया है, और इस बंद का व्यापक असर देखने को मिला है।
आपको बता दें कि, राजस्थान के उदयपुर में एक ट्रेलर कन्हैया लाल ने स्टेटस में नूपुर शर्मा के पोस्ट को डाला था, जिसके बाद कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद से लोगों में आक्रोश बना हुआ है। हालांकि दोनों ही हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है अब हिंदू संगठन उन्हें फांसी देने की मांग कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS