आखिरकार पुराने बारदानों को केंद्र की मंजूरी, अब एफसीआई में जमा होगा 24 लाख मीट्रिक टन चावल

आखिरकार पुराने बारदानों को केंद्र की मंजूरी, अब एफसीआई में जमा होगा 24 लाख मीट्रिक टन चावल
X
सेंट्रल पूल के लिए छत्तीसगढ़ का चावल पुराने बारदानों में लेने की अनुमित आखिरकर केंद्र सरकार ने दे दी। बताया गया है कि केंद्र सरकार ने राज्य शासन को जारी पत्र में यह सूचना दी है। इसके साथ ही अब केंद्र और राज्य के बीच यहां के चावल को लेने का विवाद पूरी तरह समाप्त हो गया है।

रायपुर. सेंट्रल पूल के लिए छत्तीसगढ़ का चावल पुराने बारदानों में लेने की अनुमित आखिरकर केंद्र सरकार ने दे दी। बताया गया है कि केंद्र सरकार ने राज्य शासन को जारी पत्र में यह सूचना दी है। इसके साथ ही अब केंद्र और राज्य के बीच यहां के चावल को लेने का विवाद पूरी तरह समाप्त हो गया है।

43 लाख गठान बारदाने में चावल

बताया गया है कि केंद्र ने राज्य को 43 लाख गठान पुराने बारदानों में चावल देने की अनुमति प्रदान की है। इतनी संख्या में पुरानेे बारदानें सरकार के पास उपलब्ध हैं। केंद्र की अनुमति के बाद राज्य का चावल एफसीआई में जमा कराने की राह आसान हो गई है। खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार सोनी का कहना है कि अब जल्द ही एफसीआई को पुराने बारदाने में चावल जमा कराने का काम शुरू होगा।

ये है मामला

केंद्र सरकार ने सेंट्रल पूल के लिए छत्तीसगढ़ से 24 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की मंजूरी दी थी, लेकिन राज्य के पास नए बारदानों की कमी होने के कारण एफसीआई को चावल जमा करने में दिक्कतें आ रही थीं। राज्य ने केंद्र से आग्रह किया था कि वह पुराने बारदानों में चावल जमा कराने की अनुमति प्रदान करे। कई बार आग्रह करने व पत्र लिखने के बाद भी इसकी मंजूरी नहीं मिली थी। दूसरी ओर एफसीआई ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पुराने बारदानों में चावल लेने पर सहमति जताई थी।

Tags

Next Story