पटवारियों को अल्टीमेटम : कलेक्टर ने कहा-काम में सुधार लाएं वरना... 3 साल से एक ही स्थान पर जमे पटवारी तब्दील होंगे

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने 3 साल से एक ही स्थान में जमे पटवारियों का स्थानांतरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने आज जिला पंचायत सभागार में अनुविभागीय कसडोल और बलौदाबाजार के पटवारियों, तहसीलदारों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। इसमें अपर कलेक्टर ने पूरे राजस्व अमला के कामकाज पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी तहसीलदारों को पटवारीयों के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि पटवारियों को 7 दिन के भीतर कार्य में सुधार कर लंबित प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहां काि राजस्व का मामला आम आदमी से सीधा जुड़ा हुआ होता। इन प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार का विलंब नही होना चाहिए। सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर ही होना चाहिए। इस बीच उन्होंने नामांतरण, अविवादित बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, भु अर्जन, भू भाटक, सीमांकन डिजिटल हस्ताक्षर जैसे प्रकरणों का विस्तृत समीक्षा किए। उन्होंने कहा की सभी रिकार्ड को अनिवार्य रूप से दुरस्त और सभी प्रकरणों को शत प्रतिशत ई कोर्ट में दर्ज करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने कार्य की समीक्षा करने के दिए निर्देश
जनचौपाल में सीमाकंन ऋण पुस्तिका के अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए है। इसके लिए सभी तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व निरीक्षक का नियमित रूप से ड्यूटी लगाकर सीमांकन का कार्य समय सीमा के भीतर करे। साथ ही सप्ताह में एक दिन पटवारियों का नियमित बैठक कर कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सभी कार्यालयों में कामकाज सुबह 10:30 बजे ही शुरू कर कार्यालय और परिसर का नियमित रूप से साफ सफाई करनें के निर्देश दिए है।
पटवारियों ने शिकायत नही मिलनें का दिया आश्वासन
बैठक में पटवारियों ने भी अपनी बात रखते हुए 7 दिनों में कार्य मे सुधार और किसी तरह की शिकायत नही मिलने पर आश्वासन दिया है। इस बीच बैठक में संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंण्डे बजरंग दुबे सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि कल अनुविभागीय सिमगा और भाटापारा के पटवारियों की कामकाज की समीक्षा की गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS