CG News- दो बहनों का अटूट प्रेम : छोटी बहन की मौत सहन नहीं कर पाई बड़ी बहन, मौत की खबर सुनते ही चल बसी...

देवेश साहू/बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के पलारी ब्लॉक में छोटी बहन की मौत की खबर सुनकर बड़ी बहन भी दूसरे दिन चल बसी, वैसे तो दोनों बहनों की अटूट प्रेम को जानने वालों के लिए ये खबर दुखद है। अक्सर दोनो बहनों को किसी भी पारिवारिक सामाजिक कार्यक्रमों में एक साथ ही देखा जाता था। इन्हें एक दूसरे के परछाई भी बोला करते थे, जी हां हम बात कर रहे हैं पलारी की राम प्यारी वर्मा जो छोटी बहन है, जिसकी मौत उस वक्त हो गई जब वह एक शादी समारोह से वापस पलारी अपने घर लोट रही थी।
बता दें, खरोरा बस स्टेंड में हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी मौत हो गई थी। ये पहला कार्यक्रम था, जिसमें दोनों बहन साथ नहीं गए थे। क्योंकि बड़ी बहन रुखमीन वर्मा को कुछ दिनों से चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी। तभी अकेले शादी से लोट रही छोटी बहन राम प्यारी वर्मा की मौत की खबर सुनकर बड़ी बहन इस सदमे से उबर नहीं पाई और दूसरे दिन ही उसकी मौत हो गई।
परिवार के लोग अंत्येष्टि में पहुंचे...
घर परिवार के लोग छोटी बहन अंत्येष्टि में आए थे। अब सूचना मिलते ही बड़ी बहन की अंत्येष्टि में शामिल होने उनके गांव ओडान जाएंगे। वैसे रुखमिन वर्मा बड़ी बहन होने के साथ-साथ उनकी उम्र 90 साल की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS