बसों की बेलगाम रफ्तार का कहर : NH 30 पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा

कोंडागांव/केशकाल। छत्तीसगढ़ कोंडागांव जिले में केशकाल के पास नेशनल हाइवे 30 पर सिंगनपुर-गुलबा पारा के पास एक बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। तेज रफ्तार से चल रही महेंद्रा ट्रेवल्स की बस ने बाईक सवार को रौंदते हुए बहुत दूर तक घसीटा। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार हो गया। केशकाल पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, फरसगांव पुलिस को सूचना मिलने पर दुर्घटनाकारी बस क्रमांक CG 19 F 0228 को रोककर थाने में खड़ा करवाया गया है। बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। मृतक तेज राम पुजारी वन विभाग में डिप्टी रेंजर के पद पर धनोरा में पदस्थ था।
एनएच 30 पर बढ़े हादसे
बसों की रफ्तार पर लगाम लगाने का कोई सिस्टम नहीं होने की वजह से नेशनल हाइवे 30 पर हादसे प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। हर रोज़ किसी न किसी आने-जाने वाले को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों को अकारण हो रहे हादसों में अपनी जान गवानी पड़ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS