बाइक से गिरे चाचा-भतीजा : चाचा की मौके पर ही मौत, घायल भतीजे को पहुंचाया गया अस्पताल

बाइक से गिरे चाचा-भतीजा : चाचा की मौके पर ही मौत, घायल भतीजे को पहुंचाया गया अस्पताल
X

केशकाल। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के केशकाल के सरगीपाल मार्ग मे ब्रेकर में गाड़ी उछल जाने से किनारे लगे फिंसिंग पोल की जाली में बाइक टकराने से चाचा की मौके पर मौत हो गई। और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे भतीजा घायल हो गया है, वही भतीजे का इलाज केशकाल अस्पताल में जारी है। दोनों केशकाल में आवश्यक कार्य के लिए आये थे। वापस आने के दौरान सड़क हादसा हो गया। केशकाल पुलिस सड़क हादसे के कारणों का पता लगा रही हैं, यह सड़क हादसा होनेड मार्ग में ग्राम सरगीपाल के पास हुआ।

Tags

Next Story