अनियंत्रित बस बिजली खंभे से टकराई : उड़े परखच्चे, इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया यात्रियों को, ड्राइवर फरार

अनियंत्रित बस बिजली खंभे से टकराई : उड़े परखच्चे, इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया यात्रियों को, ड्राइवर फरार
X
बस अनियंत्रित होने के बाद बिजली के खंभे, डेली निड्स के बोर्ड, मोटरसाइकिल और सामानों को अपनी चपेट में लेकर तोड़ते हुए चौक के बीच जा घुसी। उसके बाद क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर...

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। इससे बस के परखच्च उड़ गए। सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा टल गया। हादसे में यात्रियों को मामूली चोट आई है। वहीं राहगीर भी बालबाल बच गए। मामला परपा थाना का है।

बस के उड़े परखच्चे

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात परपा थाना क्षेत्र के केशलूर चौक में तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में गुप्ता ट्रैवल्स की बस के केबिन के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। हादसे में यात्रियों को मामूली चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

हादसे के बाद ड्राइवर फरार

बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को बीजापुर से लेकर जगदलपुर आ रही थी। इसी बीच केशलूर चौक में वाहन चालक से वाहन अनियंत्रित होने के बाद बिजली के खंभे, डेली निड्स के बोर्ड, मोटरसाइकिल और सामानों को अपनी चपेट में लेकर तोड़ते हुए चौक के बीच जा घुसी। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं अन्य सेकंड ड्राइवर और कंडेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरी वाहनों से जगदलपुर भेज दिया। फिलहाल तकनीकी सबूत जुटाने पुलिस जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story