धर्मगुरुओं की अगवाई में निकली मसीही समाज की सर्वधर्म सद्भावना रैली, नाचते, झूमते, गाते ईसा मसीह के जन्म लेने का दिया संदेश

ख्रीस्त जन्मोत्सव पर रविवार को मसीही समाज ने राजधानी में सर्वधर्म सद्भावना रैली निकाली। रैली में शामिल लाेग क्रिसमस कैरोल गाते संगीत की धुन पर नाचते-गाते निकले। मेगा रैली की अगवाई आर्च बिशप द राइट रेवरेंड विक्टर हेनरी ठाकुर, अजय उमेश जेम्स ने की । संत ईसा मसीह के जन्म लेने का संदेश देते हुए राजधानी में मसीही समाज ने सर्वधर्म सद्भावना रैली निकाली, जिसमें ईसा मसीह के जन्म से संबंधित झांकियों का सुंदर प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। 50 संगठनों व चर्चाें के प्रतिनिधि और समाजजन मेगा रैली में शामिल रहे।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने सिविल लाइंस में रैली की अगवानी की। इसी तरह स्टेशन रोड गुरुद्वारा के अध्यक्ष निरंजन सिंह खनूजा, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, हरजीत सिंह खनूजा चर्च परिसर से ही रैली में शामिल हुए। मुस्लिम समाज के धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद अली फारूखी के संदेश के साथ उनके शहजादे मुफ्ती मोहम्मद आरिफ अली फारूखी, प्राचार्य मदरसा इस्लाहुल मुस्लमिन मुफती मोहम्मद अयूब खान अजहरी कार्यक्रम में शामिल हुए।
सर्वधर्म सद्भावना रैली की जोगी बंगला चाैक पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अगवानी की। उन्होंने रैली के साथ कदमताल किया। वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कटोरा तालाब में रैली का स्वागत किया। उनके साथ स्काउट-गाइड के पदाधिकारी सुरेश शुक्ला व उनके स्टाफ ने धर्मगुरुओं का फूल माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने पुलिस लाइन में रैली की अगवानी की। बेवरेज काॅर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने महिला थाना चौक पर रैली का स्वागत किया, सालेम स्कूल में समापन कार्यक्रम रखा गया।
महंत रामसुंदर दास ने भेजा संदेश
इस मौके पर आर्थाेडाक्स कोलकाता डायसिस के बिशप एजी अलेक्सियस मॉर युसिवियुस का संदेश विकार जनरल फादर जेम्सी ईपन ने दिया। दूधाधारी मठ के महंत और राज्य गाैसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक महंत राजेश्री रामसुंदर दास ने रैली के लिए शुभकामना संदेश भेजे। रैली के संयोजक जॉन राजेश पाॅल ने बताया, क्रिसमस सद्भावना रैली में प्रभु ईसा मसीह के जन्म से संबंधित प्रसंगों पर केंद्रित झांकियां प्रदर्शित की गईं। समापन समारोह में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पवित्र बाइबिल भेंट की गई।
इन स्थानों से निकली रैली
सद्भावना रैली की शुरुआत सेंट पॉल्स कैथेड्रल कैंपस, सेंट जोसफ चर्च बैरनबाजार व सालेम स्कूल परिसर से हुई। आकाशवाणी चौक, जोगी बंगला चौक, भगत सिंह चौक, कटोरा तालाब रोड होते हुए मरहीमाता मंदिर से शैलेंद्र नगर, विवेकानंद शाॅपिंग कांप्लेक्स, पेंशनबाड़ा, पुलिस लाइन, बैरनबाजार, महिला थाना चौक, राजीव गांधी चौक होते हुए सालेम स्कूल में समापन हुआ।
मोबाइल वाला सांता क्लाज
क्रिसमस पूर्व राजधानी में निकाली गई सद्भावना रैली में बच्चों के पसंदीदा किरदार सांता क्लाज इस बार हाथ में चाॅकलेट, फल-फूल, की जगह हाथ में मोबाइल लेकर शहर की सड़क पर निकले। सुंदर गेटअप में लोगों की नजर उन पर जब पड़ी तो वे हैरत में पड़ गए। बच्चों को देखकर खुशी में हाथ हिलाते अभिवादन स्वीकार करने वाले अनूठे किरदार नए जमाने के साथ मोबाइल लेकर चलना नहीं भूले। रैली में शामिल नौजवानों का जोश भी गजब का रहा। इस यादगार मौके को वे अपने मोबाइल पर क्लिक करना नहीं भूले।
रंगीन गुब्बारे से सजा मैरी क्रिसमस का आकर्षक बैनर
मसीही समाज की सर्वधर्म सद्भावना रैली में बच्चों ने रंगीन गुब्बारे से मैरी क्रिसमस के सुंदर बैनर को आकर्षक बनाया। आने-जाने वालों की नजर इस पर टिकी रही। आपसी प्रेम व भाईचारे के संदेश के साथ खुशनुमा माहौल में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा और समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS