झाड़-फूंक की आड़ में बैगा ने चलाया कुचक्र : युवती का हाथ ठीक कर देने का झांसा देकर रेप की कोशिश, हजारों रुपये भी ठगे

टोकेश्वर साहू-कांकेर। एक बार फिर पाखंडी बैगा के झांसे में एक भोली-भाली युवती फंस गई है। बैगा ने झाड़-फूंक करने के बहाने युवती से छेड़छाड़ की और 80 हजार रुपए की ठगी की है। थाने में शिकायत के बाद भी मामला दर्ज नहीं होने पर युवती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले के नरहरपुर तहसील अंतर्गत ग्राम श्री गुहान में रहने वाले सुनील नेताम जिसे पाखंडी बैंगा बताया जा रहा है, ने एक भोली-भाली युवती को अपना शिकार बनाया है। पहले बैगा ने युवती को ठीक करने के बहाने 80 रुपए की ठगी कर ली, जिसके बाद युवती को कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया और शारीरिक संबंध बनाना चाहा। लेकिन युवती किसी तरह से बैगा के जाल से बचने में कामयाब हो गई।
विरोध पर युवती को धमकाया
युवती ने बताया कि जब उसने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो बैगा ने उसे जान से मारने की धमकी दी और पुलिस में शिकायत करने या किसी को भी इस घटना के बारे में बताने पर रेप करके जान लेने और उसके खून को देवी में चढाने की बात कही। जिंसके बाद युवती ने किसी तरह हिम्मत कर घटना की जानकारी नरहरपुर थाने में दी। लेकिन वहां कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
बैगा के जाल में कई और लड़कियां फंस चुकी हैं
पीड़िता ने बताया कि वह पहली लड़की नहीं है, जिसके साथ इस तरह की घटना बैगा ने की है। युवती ने बताया कि उससे पहले और भी तीन, चार युवतियां उस पाखंडी बैगा का शिकार बन चुकी हैं।
यहां से शुरू हुआ पूरा मामला
पीड़िता एक साल पहले गाड़ी से गिर गई थी, जिसमें उसे हाथ में चोट लगी थी। डॉक्टरों से काफी इलाज कराने पर भी ठीक नहीं होने पर वह झाड़-फूंक कराने के लिए श्रीगुहान में बैगा सुनील कुमार नेताम के घर गई। जहां उसने पहले झाड़-फूंक की और रोज आने के लिए कहा। जिससे हाथ में लगी चोट को ठीक कर देने की बात कही, जिसके बाद पहले पूजा-पाठ कराने के लिए पैसे की मांग की। युवती के अनुसार वह एक वर्ष में लगभग 70 - 80 हजार रुपया तक दे चुकी है। इसके बाद भी ठीक नहीं होने पर बैगा सुनील कुमार नेताम ने देवी-देवता के नाम लेकर युवती को शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी दी गई। इस बात की रिपोर्ट लिखाने नरहरपुर थाने गई थी, जहां एक महीना गुजर जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। तब युवती एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। पूरे मामले पर एसपी ने जांच करकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
यहां फैला है पाखंडी बैगाओं का जाल
कांकेर जिले में या पहला केस नहीं है, जिसमें कोई महिला या युवती किसी पाखंडी बैगा का शिकार हुई हो। जिले में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें ज्यादातर महिलाएं ही इसका शिकार हुई हैं। पहले पाखंडी बैगा महिलाओं को अपने झांसे में ले लेते हैं, फिर झाड़-फूंक करने के बहाने उनके साथ ठगी व अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं। अब देखने वाली बात यह है कि, इस तरह के पाखंडी बैगा पर पुलिस क्या एक्शन लेती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS