Unemployment Allowance : सीएम हितग्राहियों को देंगे सौगात, युवाओं को देंगे बेरोजगारी भत्ता...

Unemployment Allowance : सीएम हितग्राहियों को देंगे सौगात, युवाओं को देंगे बेरोजगारी भत्ता...
X
सीएम बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ते की राशि का वितरण करेंगे। भोजली महोत्सव 2023 कार्यक्रम में शामिल होंगे।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) योजना के हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ते की राशि का वितरण करेंगे। दोपहर 12 बजे अपने निवास से वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से हितग्राहियों को राशि देंगे। वहीं दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय भोजली महोत्सव 2023 कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीएम बेरोजगारी भत्ता वितरण के बाद मुख्यमंत्री निवास से निकलकर दोपहर 1 बजे तक सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे और राष्ट्रीय भोजली महोत्सव-2023 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

युवाओं को देंगे बेरोजगारी भत्ता...

सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। एक लाख 29 हजार 886 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की राशि दी जाएगी। साथ ही 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रुपए की राशि अंतरण करेंगे। इसके अलावा ITI में प्रशिक्षण अधिकारियों को पद के लिए चयनित 84 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देंगे।

Tags

Next Story