वर्दी वाली मैडम पहुंची स्कूल : आश्चर्य मिश्रित मुस्कान के साथ खिल उठे बच्चों के चेहरे, मैडम ने बच्चों को जीवन से जुड़ी कई बातें समझाईं

वर्दी वाली मैडम पहुंची स्कूल : आश्चर्य मिश्रित मुस्कान के साथ खिल उठे बच्चों के चेहरे, मैडम ने बच्चों को जीवन से जुड़ी कई बातें समझाईं
X
ड्यूटी से वक्त निकालकर वर्दी वाली मैडम स्कूल पहुंची। वहां मैडम ने बच्चों को न सिर्फ सिलेबस में दिए लेसन पढ़ाए, बल्कि जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण बातों को भी उनके साथ साझा किया।

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के प्राथमिक शाला भेजरीपदर के बच्चों के चेहरे आश्चर्य मिश्रित मुस्कान के साथ तब खिल उठे, जब उन्होंने अपने बीच वर्दी वाली मैडम को देखा। वर्दी वाली मैडम कोई और नहीं बस्तर की एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल हैं। भेजरीपदर गांव में दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद का पटाक्षेप करने की जिम्मेदारी इन्होंने अपने कंधे पर ले रखी है और बीते 3 दिनों से सुबह से रात तक यहीं पर डटी हुई हैं। ऐसे में हालात को नियंत्रण में देख उन्होंने अपने समय का सदुपयोग किया और स्कूल की एक कक्षा में पहुंच गईं, जहां बच्चे ककहरा पढ़ रहे थे। वर्दी वाली मैडम ने बच्चों को न केवल सिलेबस में दिए लेसन पढ़ाए, बल्कि जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण बातों को भी साझा किया।

स्कूल पहुंचीं महिला शिक्षकों के उड़े होश

इस बीच स्कूल पहुंचीं महिला शिक्षकों के तो पहले होश उड़ गए, बाद में जब उन्होंने देखा कि मैडम बच्चों के साथ और बच्चे मैडम के साथ मजे से पढ़ाई कर रहे हैं तो सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद स्कूल में पदस्थ शिक्षकों ने वर्दी वाली मैडम से भेंट की और बच्चों के लिए समय निकालने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

Tags

Next Story