केंद्रीय रक्षा मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा : जनसभा को करेंगे संबोधित...जानिए कब कहां पहुंचेंगे...

केंद्रीय रक्षा मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा : जनसभा को करेंगे संबोधित...जानिए कब कहां पहुंचेंगे...
X
केंद्रीय रक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। यहां आकर जनसभा को संबोधित करेंगे और 9 साल में हुई केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों का दौरा जारी है। 22 जून को दुर्ग जिले में गृहमंत्री अमित शाह दौरे पर आए थे। वहीं 30 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिलासपुर के दौरे पर आने वाले हैं। इसके बाद 1 जुलाई को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांकेर जिले में पहुंचेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां आकर जनसभा को संबोधित करेंगे और 9 साल में हुई केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।

रक्षा मंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 1 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे, इसके बाद 1 बजकर 10 मिनट पर BSF के हेलीकॉप्टर से कांकेर जाने के लिए रवाना होंगे। वहीं दोपहर 1.40 बजे कांकेर में स्थित सैनिक ग्राउंड पहुचेंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ हेलीपेड से सर्किट हाउस पहुचेंगे। यहां पहुंचकर वे लंच करेंगे, दोपहर ढाई बजे मेलाभाटा ग्राउंड पहुचेंगे, यहां आकर मेलाभाटा मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद शाम 4.20 बजे रायपुर वापस आकर दिल्ली के लिए होंगे रवाना हो जाएंगे।



Tags

Next Story