केंद्रीय गृहमंत्री का बस्तर दौरा : अमित शाह दो महीने में दूसरी बार आ रहे छत्तीसगढ़, CRPF के कार्यक्रम में शामिल होंगे, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

केंद्रीय गृहमंत्री का बस्तर दौरा : अमित शाह दो महीने में दूसरी बार आ रहे छत्तीसगढ़, CRPF के कार्यक्रम में शामिल होंगे, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
X
केंद्रीय गृह मंत्री जगदलपुर में पहली बार हो रहे CRPF के 84वें स्थापना दिवस में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के सेलिब्रेट की तैयारी जोर शोर से चल रही है। वे यहां भाजपा के प्रदेश स्तर से लेकर बस्तर तक के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर बैठक भी लेंगे। पढ़िए पूरी खबर ...।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बीजेपी अपना माहौल बनाने में जुट गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह के साल के शुरूआत में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आना इसी बात का संकेत माना जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री जगदलपुर में पहली बार हो रहे CRPF के 84वें स्थापना दिवस में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के सेलिब्रेट की तैयारी जोर शोर से चल रही है। यह कार्यक्रम 19 मार्च को आयोजित होने वाला है। बताया जा रहा है कि वे यहां भाजपा के प्रदेश स्तर से लेकर बस्तर तक के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर बैठक भी लेंगे।

(CRPF) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अपना 84वां स्थापना दिवस इस साल जगदलपुर के करणपुर स्थित हेड क्वाटर में मनाने जा रहा है। यह भी जानकारी दी जा रही है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री प्रदेश स्तर के भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे और विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीतियां बनाएंगे।

दूसरी बार आ रहे छत्तीसगढ़

विदित हो कि, अमित शाह के बस्तर प्रवास को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। साल 2023 में वे दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। राज्य में भाजपा की सरकार बनाने वे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। साथ ही बस्तर की सारी 12 विधानसभा सीटों में जीत दर्ज कर सरकार बनाने का रास्ता आसान करने की योजना बनाएंगे। वे छत्तीसगढ़ समेत पूरे बस्तर में भाजपा के कार्यों की समीक्षा करेंगे।

Tags

Next Story