केंद्रीय मंत्री आठवले पहुंचे भिलाई : आदिवासी समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल, बोले- महाराष्ट्र में लागू हो राष्ट्रपति शासन

दुर्ग। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले मंगलवार को दुर्ग जिले के भिलाई पहुंचे। यहां वे प्रदेश आदिवासी महरा समाज के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए। बता दें कि आदिवासी समाज का कार्यक्रम भिलाई के सेक्टर 1 नेहरू भवन में चल रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि हिंदुओं के ऊपर यू ही महाराष्ट्र में बयान होता रहा तो राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में पत्र लिखूंगा। हनुमान चालीसा व लाउडस्पीकर के मामले में उन्होंने बयान दिया कि महाराष्ट्र में झगड़ा लड़ाने का काम राज ठाकरे ने किया है। जल्द ही राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए। महाराष्ट्र की स्तिथि खराब हो रही है, गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखूंगा। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS