CG Election : रायपुर में बोले केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया-कांग्रेस का केवल एक ही एजेंडा और वो है किसी भी तरह चुनाव जीतना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार गुरुवार की शाम 5 बजे थम चुका है। चुनावी अखाड़े में दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने-अपने बड़े नेताओं के दम पर शक्ति प्रदर्शन किया। चुनाव प्रचार की इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया आज रायपुर पहुंचे और मिडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।
बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर कांग्रेस सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया
पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि, कांग्रेस ने धन, बल, बाहु और बल से चुनाव लड़ा था। छत्तीसगढ़ में हमारे दो कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुई लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार की तरफ से कोई कार्यवाई नहीं की गयी। पीएम मोदी का जिक्र करते हुए हुए उन्होंने कहा कि, मोदी जी ने अपनी सभा में जनता से अच्छी और बेहतर सरकार बनाने का आव्हान किया है। मोदी जी ने 100 से ज्यादा सभाओं में बीजेपी के नेताओं की विचारधारा रखी है।
बीजेपी की सरकार बनते ही देंगे 18 लाख मकान
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की तरह हम वायदों का व्यापार नहीं करते हैं। कांग्रेस का केवल एक ही एजेंडा है और वो है किसी भी तरह चुनाव जीतना, कांग्रेस ने कई राज्यों में अपने इलेक्शन मेनिफेस्टो जो घोषणाएं की थी वो पूरा नहीं किया लेकिन हम जो कहते है वो करते है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ में दिसंबर का महीना सबसे महत्वपूर्ण है, राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में सबसे पहले 18 लाख मकान देने की प्रक्रिया हम पूरी करेंगे। सीजीपीएससी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, PSC की दोषियों पर कार्यवाही के लिए हम जांच कमेटी बनाकर उन पर कार्यवाई करेंगे और UPSC की तर्ज पर पीएससी की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। साथ ही 25 दिसंबर को हम किसानों को दो साल का बकाया बोनस देंगे।
सरकारी अफसर कांग्रेस का टूलकिट बनकर ना करें काम
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने पत्रकारों से दावा करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ के लोगों ने एक तो दिवाली मना ली है, छत्तीसगढ़ में दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को बीजेपी के जितने के बाद मनेगी। सरकारी अफसरों को चेतावनी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, अफसर चुनाव में तटस्थ होकर काम करें वे कांग्रेस सरकार के टूल्स किट के रूप में काम न करें। छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को विकास का सूर्योदय होने वाला है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की और कहा कि, लोकतंत्र के हित में आप सभी मतदान करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS