केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे का बड़ा हमला : केंद्रीय योजनाओं में चल रही बंदरबांट, प्रदेश के अफसरों के रवैये पर उठाए सवाल...

बिलासपुर। दो दिनों के छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्वनी चौबे ने प्रदेश के अफसरों के रवैए पर सवाल उठाए हैं। श्री चौबे ने बुधवार को बिलासपुर में कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना में खुलेआम चोरी हो रही है। कोरबा में महिलाएं उनके पास शिकायत लेकर आई थीं कि उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। श्री चौबे ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने जानकारी लेकर दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी चौबे कोरबा जिले का दौरा करने के बाद बुधवार को बिलासपुर पहुंचे थे। यहां SECL गेस्ट हाउस में उन्होंने SECL और NTPC के अफसरों के साथ ही वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें प्रमुख रूप से वायु प्रदूषण, फ्लाई ऐश के निपटान और कोयला उत्पादन को लेकर बात हुई। मंत्री चौबे ने खासकर कोरबा क्षेत्र में वायु प्रदूषण, फ्लाई ऐश के निपटारे और कोयला चोरी को लेकर बैठक में नाराजगी जताई। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि कोरबा में अपार संभावनाएं हैं। लेकिन, वर्तमान में कोरबा उन 132 शहरों में शामिल है, जहां प्रदूषण सर्वाधिक है। श्री चौबे ने कहा कि 2016 से प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आकांक्षी जिलों का दौरा चल रहा है। यहां पत्रकारों के एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि रही बात जमीन खिसकने की तो जमीन कांग्रेस की खिसक रही है, जमीन उन्हें चाहिए। हमें जमीन नहीं, जमींदारी नहीं। जमीन की हकीकत चाहिए।
कोयला चोरी और फ्लाई ऐश कोरबा की बड़ी समस्या
मंत्री श्री चौबे ने कहा कि कोरबा में कोयले की बड़े पैमाने पर चोरी होने की जानकारी मिली है। कोयला चोरी और फ्लाई ऐश के निपटारे की भी बड़ी समस्या है। उन्होंने बताया कि SECL, NTPC और बालको सहित अन्य संस्थाओं को एयर पॉल्यूशन कम करने की दिशा में काम करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। मंत्री चौबे ने कहा कि कोरबा भ्रमण के दौरान लोगों व जनप्रतिनिधियों से कई शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण पर नियंत्रण के लिए पहले उद्योगों से प्रदूषण को आधुनिक तकनीक से ठीक करने की दिशा में काम किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने जनजातीय समूह व स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने और उद्योग स्थापित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
कोयले को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन और कोयले को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी नीति में असफल नहीं है। कांग्रेस सरकार और आज की मोदी सरकार में जमीन आसमान का अंतर है। कांग्रेस के राज्य में कोई नीति और कोई नियम नहीं था। अभी मोदी जी के नेतृत्व में नीति भी है और नियम के साथ अच्छे विचार भी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS