केंद्रीय मंत्री ने की समीक्षा : प्रहलाद पटेल बोले-जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय औसत से पीछे है

केंद्रीय मंत्री ने की समीक्षा : प्रहलाद पटेल बोले-जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय औसत से पीछे है
X
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस मिशन का कार्यकाल 2024 तक पूरा हो जाएगा। यदि कोई राज्य पीछे रहेगा तो इसका जवाब भी उसी को देना पड़ेगा। पढ़िए और उन्होंने क्या कहा...

स्वपनील गोरखड़े- रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने समीक्षा बैठक ली। केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रदेश में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन राष्ट्रीय औसत से बहुत नीचे है।

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन की समीक्षा कर बोलो कि, प्रदेश में जल जीवन मिशन का कार्य 42.7 फीसदी ही हुआ है। जबकि कई राज्यों ने 100 से 90 फीसदी तक टारगेट पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि, टेंडरिंग और वर्क आर्डर की प्रक्रिया बार-बार बदलने और निरस्तीकरण के कारण ही यह गतिरोध पैदा हुआ है। हमने बड़ी जिम्मेदारी से पूछा कि, भारत सरकार की तरफ से कोई समस्या हो तो बताइए लेकिन अधिकारियों ने किसी तरह की कोई समस्या नहीं बताई।

टेंडर की गड़बड़ी के आरोप पर मैं राजनीति नहीं करना चाहता

उन्होंने आगे कहा कि, जल जीवन मिशन का कार्यकाल 2024 तक पूरा हो जाएगा। यदि कोई राज्य पीछे रहेगा तो इसका जवाब भी उसी को देना पड़ेगा। जल जीवन मिशन में टेंडर की गड़बड़ी के आरोपों पर कहा कि, मैं इस पर राजनीति नहीं करना चाहता। कोई शिकायत आएगी तो जरूर जांच करेंगे और शिकायत नहीं आएगी तो कोई बयानबाजी करे इससे मेरा कुछ लेना-देना नहीं है।

Tags

Next Story