केंद्रीय मंत्री का कांग्रेस पर वार : अनुराग ठाकुर बोले- लाखों गरीबों को पक्के मकान से वंचित करने वाले फाइव स्टार टेंट लगाकर कर रहे अधिवेशन

केंद्रीय मंत्री का कांग्रेस पर वार : अनुराग ठाकुर बोले- लाखों गरीबों को पक्के मकान से वंचित करने वाले फाइव स्टार टेंट लगाकर कर रहे अधिवेशन
X
जहां पार्टी के अध्यक्ष को लेने 10 लोग ना आए हों लेकिन परिवार के एक व्यक्ति के लिए करोड़ों रुपए खर्च करके फूल बिछाए गए हैं। वह तो अपने आप पता चलता है पार्टी में क्या स्थिति हैं। पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। एक निजी विश्वविद्यालय में युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेने रायपुर पहुंचे केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 16 लाख गरीबों को पक्के मकानों से वंचित रखा जा रहा है और गांधी परिवार के लिए फाइव स्टार टैंट का निर्माण किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओ के लिए गुलाब की पंखुड़ियां फूल बिछाए जाते हैं, यह पार्टी केवल एक परिवार तक सीमित है।

प्रेसिडेंट से ज्यादा आज भी परिवार हावी

रायपुर पँहुचकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ा गिफ्ट मिलेगा, माफिया सरकार से छुट्टी मिलेगी। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए ठाकुर ने कहा कि जिस पार्टी में स्वयं लोकतंत्र ना हो, जहां एक चुनाव की प्रक्रिया न हो, प्रेसिडेंट से ज्यादा आज भी परिवार ही हावी हो। फाइव स्टार टेंट भी एक परिवार के लिए बने तो समझ सकते हैं उस पार्टी की हालत क्या होगी। जहां के अध्यक्ष को लिए लेने 10 लोग ना आए हो, लेकिन परिवार के एक व्यक्ति के लिए करोड़ों रुपए खर्च करके फूल बिछाए गए हैं। वह तो अपने आप पता चलता है पार्टी में क्या स्थिति हैं।

छत्तीसगढ़ में मची है लूट

छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसी कितनी लूट मची है जिसके कारण एजेंसियों को दबिश देनी पड़ती है। एजेंसी अपना काम करती हैं। उसमें सरकार का सीधे तौर पर कोई हस्तक्षेप नहीं होता है। जो भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ एजेंसियां पहले भी कार्रवाई करती थीं। सात दशक का रिकॉर्ड उठाकर देख लो एजेंसियां अपना काम करती हैं, आगे भी करेगी।

Tags

Next Story