शराब दुकान के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन : मंत्री-विधायक का मुखौटा पहनकर बांटी शराब और चखना, दो महीने से जारी है आंदोलन

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शराब दुकान हटाने को लेकर पिछले 59 दिनों से आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन में महिलाएं, युवा और व्यापारी भी शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को प्रदर्शनकारियों ने भिलाई नगर विधायक और मंत्रियों का मुखौटा लगाकर लोगों को शराब की बोतलें बांटी। इस तरह के अनोखे प्रदर्शन की पूरे शहर में चर्चा है।
मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के नंदिनी रोड से शराब दुकान हटाने को लेकर भाजपा पार्षद के नेतृत्व में पिछले 59 दिनों से आंदोलन चल रहा है। यह दुकान भिलाई नगर विधायक के भाई की है। इसलिए वो इस दुकान को हटने नहीं दे रहे हैं। इसके विरोध में मोहल्ले के लोग भी आंदोलन पर बैठे हैं। आंदोलन के 58 वें दिन मुख्यमंत्री के नाम 2 हजार पोस्टकार्ड में हस्ताक्षर करके भिजवाया था। उसमें उन्होंने शराब दुकान हटाने की मांग की है। इसके बाद रविवार को 59वें दिन उन्होंने सांकेतिक रूप से मंत्रियों और विधायक का मुखौटा पहनकर लोगों ने सांकेतिक शराब की बोतलें और चखना और डिस्पोजल बांटा।

शराब दुकान हटने तक आंदोलन जारी
इस तरह के प्रदर्शन को देखकर सड़क पर आने-जाने वाले लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे। लगभग 2 महीनों से ये लोग शराब दुकान को हटाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्षद पीयूष मिश्रा ने कहा कि उनका यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। जब तक शराब दुकान हट नहीं जाती वो आंदोलन जारी रखेंगे। इन दुकानों के चलते नंदनी रोड के आसपास का माहौल और वातावरण खराब हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS