Unique demonstration: देखिए सरकार... खस्ताहाल सड़क को लेकर अनोखा प्रदर्शन

Unique demonstration: देखिए सरकार... खस्ताहाल सड़क को लेकर अनोखा प्रदर्शन
X
भरतपुर ब्लाक के मुख्यालय जनकपुर में सोमवार को अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। यहां पर भाजयुमो (bhajpa yuva morcha) कार्यकर्ताओं ने बदहाल सड़कों की ओर जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए सड़क पर धान की रोपाई की। पढ़िए पूरी खबर...

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। प्रदेश में विकास के दावों के बीच बदहाल सड़कों को लेकर ग्रामीण अलग-अलग तरीकों से रोष जता रहे हैं। कहीं वे खुद सड़क बनाने के काम में लग जाते हैं तो कहीं वे विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला ले लेते हैं। लेकिन भरतपुर (bharatpur) ब्लाक के मुख्यालय जनकपुर (janakpur) में सोमवार को अनोखा प्रदर्शन (unique demonstration) देखने को मिला। यहां पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं (BJYM workers) ने बदहाल सड़कों की ओर जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए सड़क पर धान की रोपाई की।

दरअसल, जनकपुर की सड़कों में जो गढ्डे हैं उनमें बारिश का पानी भर गया है। बदहाल सड़कों (bad roads) की शिकायत कई बार की जा चुकी है मगर जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग सका। अब भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में उसी सड़क पर धान की रोपाई की और समस्या से निजात दिलाने मांग करते हुए नारेबाजी की।

Also read: smuggler arrested: कार में भरकर ले जा रहे थे गांजा, पुलिस ने रास्ते में ही गिरफ्तार कर भेजा जेल

सड़कों में कीचड़ भरा तो कर दी धान की रोपाई

बता दें कि, विधायक आदर्श जनकपुर ग्राम पंचायत की सड़कें बरसात के दिनों में कीचड़ में तब्दील हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से यहां जलभराव की स्थिति है। जनकपुर के सहकारी बैंक के पास सोमवार दोपहर जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो के कार्यकर्ता (BJYM workers) जुटे और सड़क पर धान की रोपाई कर दी। बारिश में सड़क गड्ढे में हो गए और पानी भर गया है। हर रोज हादसों का डर बना रहता है। जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। यही वजह है कि, सड़क निर्माण की मांग को लेकर भाजयुमो ने अनोखा प्रदर्शन किया है।


Tags

Next Story