मुंगेली जिले में फर्जीवाड़े का अनूठा खेल: बिना बोर के ही कनेक्शन बांट डाला: विभागीय अफसरों और ठेकेदारों का खेल

मुंगेली। मुंगेली ज़िले के लोरमी विकासखंड में अनेक किसानों के खेतों में बिना बोर खुदाई किये बिजली विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों के द्वारा किसानों से मोटी रकम वसूली कर पम्प कनेक्शन के लिए खंभे खड़े किए जा रहे हैं।
बिजली विभाग द्वारा बिना बोर खुदाई के किसानों से आवेदन मंगाकर स्टीमेट बनाया जाता है। किसान अतिरिक्त चार्ज को कंपनी में जमा करवाने के बजाय पैसे लेकर जल्दी कनेक्शन देने का सौदा करते हैं। वहीं अधिकारी मोटी रकम वसूली के चक्कर में फर्जीवाड़ा करते हैं। इस तरह से अधिकारी कंपनी एवं सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे हैं एवं अपने जेब भरने का काम कर रहे हैं।
इस कार्य में ठेकेदार से लेकर अधिकारी सभी संलिप्त हैं। ठेकेदार के साथ अधिकारी की मिलीभगत होने की वजह से ट्यूबेल नहीं होने के बाद भी खंभा लगा दिया जाता है। जानकारी के अनुसार इन ग्रामों में किसानों का बोर नहीं है।
- (1) उरईकछार 5 बोर नहीं हैं
- (2) सारधा 4 बोर नहीं है,
- (3) सल्हैया 1 बोर नहीं है,
- (4) लछनपुर 1 बोर नहीं है,
- (5) कोदवामहंत 1 बोर नहीं है,
- (6) कलमिडीह 3 बोर नहीं है
- (7) गैलूगाव 4 बोर नहीं है
- (8) जोतपुर 2 बोर नहीं है
- (9) मुछेल 5 बोर नहीं है
- (10) मनोहरपुर 2 बोर नहीं है
- (11) पेंड्रीतालाब 1 बोर नहीं है
- (12) बोड़तारा कला 2 बोर नहीं है
- (13) गाड़ाटोला 3 बोर नहीं है
- (14) नवरंगपुर3 बोर नहीं है
- (15) बाघमार 6 बोर नहीं है
मुंगेली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इसी तरह के फर्जीवाड़े किए गए हैं। इसके अलावा ग्राम गातापार में विभाग के द्वारा छह माह पहले पंप कनेक्शन दिए गए हैं जिसमें जनक राम पिता पंचम, टीकाराम पिता लीकर, मोहन पिता नेवता सतनामी का आज भी ट्यूबेल नहीं है। उसके बाद भी कनेक्शन देने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। मुंगेली जिले में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है जिसकी जांच उच्च स्तरीय टीम के द्वारा करवाने की आवश्यकता है। जिससे सच्चाई लोगों के सामने आए। वहीं इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता ननकु भिखारी ने कहा कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं होती तब की स्थिति में हम मुंगेली कलेक्टर के सामने धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS