अनुप्रभा और एक्स आर्मी फाउंडेशन की अनोखी पहल: दिव्यांग कन्या का धूम-धाम से किया गया विवाह, समाज को दिया सकारात्मक संदेश

अनुप्रभा और एक्स आर्मी फाउंडेशन की अनोखी पहल: दिव्यांग कन्या का धूम-धाम से किया गया विवाह, समाज को दिया सकारात्मक संदेश
X
दो संस्थाओं ने संयुक्त सहयोग से निर्धन परिवार की दिव्यांग कन्या का विवाह बड़े ही धूमधाम से कराया। संस्थाओं की यह पहल समाज में सकारात्मक संदेश का प्रचार कर रही है। पढ़िए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनुप्रभा फाउंडेशन और दी एक्स आर्मी फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से निर्धन परिवार की दिव्यांग कन्या का विवाह बड़े ही धूमधाम से कराया गया। संस्थाओं की यह पहल समाज में सकारात्मक संदेश का प्रचार कर रही है।

बता दें कि, रायपुर में निर्धन परिवार की दिव्यांग कन्या का विवाह बड़े ही धूमधाम से कराया गया। इस विवाह में अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की तरफ से छोटा सा सहयोग दिव्यांग कन्या का निशुल्क प्रि-ब्राइडल और ब्राइडल मेकअप किया गया। इसके साथ ही संस्था के पदाधिकारियों के सहयोग से पांच साड़ी, लोटा, बड़ी परात, मिक्सर ग्राइंडर आदि कन्या को सप्रेम भेंट किया गया।

काफी कठिनाइयों से संपन्न हुआ विवाह

यह विवाह काफी कठिनाइयों से संपन्न हुआ। दरअसल, विवाह के समय जमकर बारिश हुई, जिसके कारण बिजली गुल हो गई। टॉर्च और इंवर्टर की मदद से विवाह कराया गया। फाउंडेशन को यह अवसर देने के लिए अनुप्रभा फाउंडेशन की अध्यक्ष ने एक्स आर्मी संगठन के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा को आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story